भारत में मारुति सुजुकी ने अपनी बलेनो कार के 6.5 लाख से भी अधिक मॉडल बेच कर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। मारुति सुजुकी ने इस कार के 6.5 लाख मॉडल मात्र 4 सालों में ही बेच डाले है। इसके साथ ही यह कार अपने सेगमेंट की इलीट आई 20 कार को बहुत पीछे छोड़ चुकी है।

Third party image reference
भारत में इस कार को मारुति सुजुकी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बेचती है। पहला इंजन 1.2 लीटर इंजन है जो 84 पिएस का पावर 115 न्यूटन के टार्क पर प्रदान करता है। वही दूसरा 1.3 लीटर वाला डीजल इंजन 75 पिएस का पावर 190 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिलता है।

Third party image reference
इस कार का पेट्रोल इंजन 21 किमी/लीटर वही डीजल इंजन 23 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। इस कार की खास बात इसके शानदार लुक और इसमे दिए गए शानदार फीचर्स है। कार के एक्सटीरियर में स्टाइलिश एलईडी डीआरएल, खूबसूरत एलाय व्हील और ड्यूल टोन पेंट स्कीम का इस्तेमाल देखने को मिलता है। वही कार के इंटीरियर में प्रीमियम फिनिश के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दोनों देखने को मिलते है।