भारत में बहुत तेजी से बिक रही हैं रॉयल एनफील्ड की यह दो नई बाइक्स, इतने रुपये है कीमत

भारत में रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च किया था। ये दो बाइक्स कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक्स है। लॉन्च होने के छः महीनों के अंदर ही इस बाइक का प्रोडक्शन 24,500 मॉडल के पार जा चुका है। भारत में इन दोनों बाइक्स की डिमांड बहुत ज्यादा है। क्योंकि ये रॉयल एनफील्ड की सबसे पावरफुल बाइक होने के साथ भारत की सबसे सस्ती 650 सीसी बाइक्स भी है।






Google

इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल 650 में 648 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 47 बीएचपी का पावर 52 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान कर पाने में सक्षम है। इस इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 18 इंच के स्पोक व्हील के साथ इस बाइक में ट्यूबलेस टायर की कमी महसूस होती है। 202 किलो वजनी इस बाइक का ग्राउंड क्लेरेंस 174 मिलीमीटर का है। ब्रेकिंग के लिए दोनों बाइक्स में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के विकल्प देखने को मिलते है।






Interceptor 650

क्योंकि दोनों बाइक्स में एक ही इंजन देखने को मिलता है इसलिए इन दोनों बाइक्स का माइलेज भी 25 किमी/लीटर का है। इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से हार्ले डेविडसन की स्ट्रीट 650 बाइक से होता है। जिसे पछाड़ने में यह बाइक कामयाब रही है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल और इंटरसेप्टर 650 बाइक के साथ अपनी बाइक्स के सभी मॉडल को जल्द ही बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है।